फिल्म अभिनेत्री रति अग्निहोत्री और उनके पति पर मुंबई में मामला दर्ज किया गया है. खबर है कि रति अग्निहोत्री ने अपने फ्लैट की बिजली के मीटर की धांधली की है. उन पर आरोप है कि उन्होंने 49 लाख की बिजली चोरी की है.
कई फिल्मों में किया काम :
- अभिनेत्री रति अग्निहोत्री ने हिंदी फिल्मों के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्में भी की है.
- अग्निहोत्री का जन्म बरेली उत्तर प्रदेश में हुआ था.
- उन्होंने अपनी फिल्मों के करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी.
- रति अग्निहोत्री की पहली फिल्म ‘पुथिया वारपुगल’ थी, यह एक तमिल फिल्म थी.
- उसके बाद इनकी फिल्म ‘भाग्यराज’ आई जो ब्लॉकबस्टर थी.
- रति की शादी 1985 में अनिल विरवानी के साथ हो गयी थी.
- इनका एक बेटा तनुज विरवानी है.
- बेटे के जन्म के बाद इन्होने फिल्मों में काम करना बंद कर दिया था.
- लेकिन अभी कुछ सालों से इन्होने फिर से फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करना फिर से शुरू कर दिया है.
- अभी हाल में कलर्स टीवी पर आये सीरियल में भी नज़र आई थी.
यह भी पढ़ें : बागी-2 के लिए हांकांग के एक्शन कोरियोग्राफर टॉनी चिंग से ट्रेनिंग लेंगे टाइगर श्रॉफ!यह भी पढ़ें : फिल्म ‘रंगून’ की स्क्रीनिंग पर पिता संग आये शाहिद और मीरा!