आलिया भट्ट की अभी कुछ दिनों पहले फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ रिलीज़ हुई है और इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 160 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने कुछ ऐसी बातें जिसे शायद उनके डाईहार्ड फैन्स भी नहीं जानते होंगे.
इंटरव्यू में खोले कई राज़ :
- आलिया ने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘मैं एक अभिनेत्री के रूप में जानी नहीं चाहती हूं.
- मैंने अपनी मां को यह कई बार बताया है कि मुझे अपने व्यक्तित्व के लिए परतें होने की आवश्यकता है.
- चाहे वह टीवी, संगीत, सामाजिक कार्य या कुछ भी हो.
- इसलिए मैं हमेशा कुछ ऐसा करना चाहती था जो मेरे बारे में नहीं है, लेकिन दूसरों के बारे मे हो.
- फिल्म के सुपरहिट होने के बाद आलिया से पूछा गया कि वो आगे क्या करना चाहती है.
- उन्होंने जवाब दिया ‘मैं अगले छह महीने तक कोई फिल्म नहीं करुँगी.
- ये भी कहा कि मैं कुछ दिनों के लिए एक छोटे हॉलिडे पर जाना चाहती हूं.
- आलिया ने कहा कि मैं इन कुछ दिनों में डांस, खाना बनाना और गाना सीखूंगी.
यह भी पढ़ें : रिलीज़ हुआ रवीना की फिल्म ‘मातृ- द मदर’ का फर्स्ट लुक!यह भी पढ़ें : फिल्म को प्रमोट करने अनुष्का पहुंची ‘भाभी जी के घर’!