भारतीय इंडस्ट्री में राजपाल यादव के जाना माना नाम है. उन्होंने अपनी कॉमेडी से अब तक कई लोगों के चहरे पर मुस्कान लाये है. राजपाल यादव ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है जिसमे इनकी एक्टिंग को सराहा गया है लेकिन शायद बहुत कम लोग जानते होंगे कि राजपाल उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के रहने वाले है.
लखनऊ से की पढ़ाई :
- राजपाल यादव शाहजहांपुर के रहने वाले है जो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बहुत करीब है.
- उसके बाद उन्होंने अपनी 12वीं की पढ़ाई सरदार पटेल हिन्दू कॉलेज से की.
- पढ़ाई के कुछ समय बाद राजपाल शाहजहांपुर में भी थिएटर करने लगे.
- उन्होंने कई थिएटर शो किया थे और उसके बाद वो लखनऊ के भारतेंदु नाट्य अकादमी में कुछ समय तक एक्टिंग सीखी.
- साल 1994 में आगे की पढ़ाई करने राजपाल दिल्ली चले गए.
- उन्होंने दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा से पढ़ाई की.
- उन्होंने दूरदर्शन के टेलीविजन धारावाहिक मुंगेरी के भाई नौरंगिलाल के किरदार के रूप में अभिनय किया.
- यह दूरदर्शन पर एक समान टीवी कार्यक्रम के लिए अगली कड़ी थी.
- यद्यपि राजपाल यादव ने नकारात्मक भूमिकाओं में सफलता हासिल की.
- लेकिन उन्होंने प्यार तूने क्या किया के रूप में कॉमिक भूमिकाएं पसंद कीं और वह हिंदी फिल्मों में एक बहुत ही बढ़िया हास्य अभिनेता बन गए.
- उनकी कुछ बेहतरीन हंगामा, चुप चुप के, गरम मसाला, फिर हेरा फेरी, ढोल जैसी है.
- पहली बार राजपाल यादव अपनी पत्नी से तब मिले थे जब वह शूट के लिए कनाडा गए थे.
- उस वक़्त उनकी मुलाकात राधा से हुई, राजपाल उनके घर गए, और उनके घर वालों से बात की.
- उन्होंने 10 महीनों तक फोन पर बात की और उसके बाद राधा भारत में शिफ्ट हो गयी और उन्होंने शादी कर ली.
- फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए उन्हें स्क्रीन अवार्ड फॉर बेस्ट परफॉरमेंस इन अ नेगेटिव रोल के अवार्ड से सम्मानित किया गया.