बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने अभी हाल ही में शहीदों की मदद करने के लिए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. उन्होंने उस विडियो में बताया था कि कैसे हम शहीदों के परिवार वालों की मदद कुछ ही घंटों में कर सकते है बस एक एप के ज़रिये. इस एप को लांच करने के लिए उन्होंने सरकार से मदद मांगी थी. जिसकी स्वीकृति सरकार ने दे दिया है. अक्षय कुमार आज गृह मंत्रालय पहुंचे.
एप के सिलसिले में पहुंचे गृह मंत्रालय :
- अभिनेता अक्षय कुमार अपनी इस एप को लांच करने के लिए गृह मंत्रालय से मदद मांगी थी.
- आपको बता दे कि अक्षय ने एक एप बनाया है.
- जिसके ज़रिये वो सुरक्षा बलों खासकर अर्धसैनिक बलों के जवान शहीद हो जाते है.
- अक्षय उनकी मदद करना चाहते है.
- इसी एप के सिलसिले में अक्षय गृह मंत्रालय पहुंचे
- इस एप को जल्द ही औपचारिक रूप से लांच किया जायेगा.
https://twitter.com/akshaykumar/status/823855393973538816
जानिये इस एप के फायदे :
- इस एप के ज़रिये आप सीधे जवानों के परिवार वालों को पैसा दे सकेंगे.
- एल वीडियो में उन्होंने कहा था कि शहादत देने वाले सुरक्षा बालों के जवानों को सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाता है.
- यह सरकार का फ़र्ज़ है, लेकिन हममे से ऐसे किस लोग है जो जवानों की मदद करना चाहते है.
- लेकिन उन्हें पता नही होता है कि इस तरह के कार्य करे कैसे.
- इस एप के जरिये आप सीधे उनके परिवारवालों के अकाउंट में पैसे डालकर उनकी मदद कर सकते है.