योग गुरु बाबा रामदेव एक बार फिर स्पॉटलाइट में आये है. बाबा रामदेव कपिल शर्मा के शो पर आये थे. उन्होंने कपिल के शो पर अपनी निजी ज़िन्दगी को लेकर खुलासा किया है. उन्होंने शो पर सबके साथ बहुत एन्जॉय किया.यह भी पढ़ें : करण जौहर को अनसूटेबल कहना गलत होगा: शाहरुख़ खान!
शो पर शादी को लेकर किया खुलासा :
- कपिल ने शो पर बाबा रामदेव से शादी के बारे में पूछा था.
- उस पर बाबा रामदेव ने बताया कि उन्हें शादी के लिए एनआरआई का प्रपोजल आया था.
- शो के दौरान जब कपिल ने इस बारे में उनसे और जाना चाहा.
- बाबा रामदेव ने कहा कि उन्हें लॉस एंजिलस में रहने वाली औरत का प्रोपोज़ल आया था.
- उन्होंने ये भी बताया कि उस औरत ने योग सेशन के दौरान उनसे शादी के लिए पूछा था.
- वहां वो अपने परिवार वालों के साथ आई थी.
- इस योग सेशन को लॉस एंजिलस में रखा गया था.
- कपिल के ज्यादा पूछने पर योग गुरु बाबा रामदेव ब्लश करने लगे थे.
- बाबा रामदेव ने शो पर सबके साथ बहुत एन्जॉय किया.
यह भी पढ़ें : तस्वीरें देखें: कॉमेडियन भारती सिंह की हुई रोका सेरेमनी!यह भी पढ़ें : तस्वीरें देखें: टीवी एक्ट्रेस सौम्या सेठ ने रचाई शादी!