फिल्ममेकर करण जौहर हाल ही में दो बच्चों के पिता बने है और इस बात से उनके फैन्स के अलावा बॉलीवुड इंडस्ट्री के सभी बहुत खुश है. उन्होंने ने अपने बच्चों के नाम भी सोच लिए. करण ने बेटे का नाम यश और बेटी का नाम रूही रखा है. करण ने पिता बनने की ख़ुशी सोशल मीडिया पर जाहिर की उन्होंने ट्वीट में लिखा मेरे जीवन और जीवनकाल के लिए दो सबसे अद्भुत परिवर्धन.
नैनी बनने को तैयार फराह खान :
- एक इंटरव्यू में पत्रकार ने जब फराह से करण के बच्चों के बारे में पूछा कि आप को कैसा लगा ये खबर सुनकर तो उन्होंने कहा कि अगर करण को बच्चों के लिए नैनी चाहिए तो मैं हूं ना.
- इस बात को सुनकर इंटरव्यू में सभी बहुत हसने लगे.
- फराह खान ने कहा कि मैं करण के बच्चों की खबर सुनकर बहुत खुश हूं.
- उन्होंने ये भी कहा कि करण के साथ इससे अच्छा कुछ और नहीं हो सकता था.
- ये भी कहा कि मैं चाहती थी करण पिता बने फिर चाहे वो सरोगेसी द्वारा या फिर गोद ले.
यह भी पढ़ें : गोविंदा की फिल्म ‘आ गया हीरो’ की डेट फिर बढ़ सकती है आगे!यह भी पढ़ें : जन्मदिन विशेष: अनुपम खेर ने 500 से अधिक फिल्मों में किया काम!