शाहरुख़ खान की फिल्म रईस अभी कुछ दिनों पहले रिलीज़ हुई है. इस फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 130 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है और इस फिल्म के गाने भी दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे है वही आलिया भट्ट और वरुण धवन की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया जल्द रिलीज़ होने वाली है और अभी से ही उनके फैन्स इस फिल्म के गाने पसंद करने लगे है.
हल्का हल्का गाना बना फैन्स की पहली पसंद :
- अभिनेता शाहरुख़ खान और आलिया भट्ट के गाने इस हफ्ते की लिस्ट में टॉप पर रहे.
- शाहरुख़ खान की फिल्म रईस का ‘हल्का हल्का’ गाना उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है.
https://www.youtube.com/watch?v=nXCgarpO92A
- वही आलिया भट्ट की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया का गाना भी दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है.
- आपको बता दे कि आलिया भट्ट कि फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया 10 मार्च को रिलीज़ होगी.
https://www.youtube.com/watch?v=1YBl3Zbt80A
- कल इस फिल्म का तम्मा तम्मा गाना रिलीज़ हुआ, जो ओल्ड वर्शन का रीमेक है.
- इस फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन मुख्य भूमिका में है.
यह भी पढ़ें : एक्स वाइफ संग लेट नाईट पार्टी करते नज़र आये ऋतिक रोशन!यह भी पढ़ें : ‘तम्मा तम्मा’ के लांच पर कुछ इस अवतार में दिखे वरुण और आलिया!