मैं ज्यादातर अपनी शूटिंग मध्य भारत में ही करना चाहूंगा – दीपक सारस्वत l
कोरोना काल में सिनेमा जगत पर बहुत बुरा असर हुआ है. सभी प्रकार के टीवी फ़िल्म या अन्य शूटिंग तो रुक ही गयीं हैं, पर अब अनलॉक के दौरान भी शूटिंग की प्रक्रिया लगभग ठप्प सी पड़ीं हुई हैं.
बड़े टीवी सीरियलों को छोड़कर अभी मुंबई में शूटिंग पर रोक लगी हुई है. ऐसे में कई फ़िल्म निर्माता निर्देशक मुंबई से बाहर का रुख कर रहे हैं. फ़िल्म निर्माता व निर्देशक दीपक सारस्वत भी अपनी आगामी फ़िल्म को मध्य प्रदेश, उत्तरप्रदेश व राजस्थान में शूट करने का मन बना रहे हैं.
मुंबई स्थित ‘नमस्कार प्रोडक्शन’ के बैनर तले वेब सीरीज – ‘लवेरिया’ की शूटिंग कोरोना के चलते बीच में रुक जाने से सारस्वत अपने आगामी अधिकतर प्रोजेक्ट व शूटिंग भाग मध्य भारत में लाना चाहते हैं.
ग़ौरतलब है, दीपक सारस्वत ने मध्यप्रदेश के शहर ग्वालियर में अपनी कंपनी नमस्कार ग्रुप द्वारा न्यूज़ व प्रमोशनल चैनल की शुरुआत की है साथ ही अब वो फ़िल्म का लाइन प्रोडक्शन भी ग्वालियर से करने को आतुर हैं.
सारस्वत ‘विमबार’ ‘बिरला इन्सुरेंस’ व ‘गुड नाईट’ जैसे कई टीवी कमर्शयल व एड भी बना चुके हैं साथ है सामाजिक व राजनैतिक वक्ता के रूप में काफी चर्चित हैं.
उत्तरप्रदेश की धरती पर भी दीपक सारस्वत एक गवर्नमेंट डॉक्यूमेंटरी बना चुके हैं, चुनाव प्रचार के दौरान लखनऊ की भूमि पर अपनी आवाज़ से लोगों का दिल जीत चुके हैं