Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

देखिये कैसा है इरफान खान की आने वाली फिल्म ‘मदारी’ का पहला पोस्टर

अभिनेता इरफान खान की आने वाली फिल्‍म मदारी का पहला पोस्‍टर रिलीज हो गया है। इस पोस्‍टर में इरफान खान बेहद गम्‍भीर रूप में नजर आ रहे हैंं। इस फिल्‍म का निर्देशक निशिकांत कामत ने किया है। फिल्‍म 10 जून को रिलीज होने वाली है।खबरों के अनुसार इस फिल्‍म की कहानी किसी मानव निर्मित त्रासदी पर आधारित है। इस फिल्‍म का नायक इस त्रासदी में अपना सब कुछ खो देता है और अपने सवालों के जवाब में अपनी जिन्‍दगी को एक खतरनाक मोड़ दे देता है। फिल्‍म के पोस्‍टर में  इरफान ने अपने माथे पर एक पट्टी और चादर ओढ़ रखी है। पोस्‍टर में इरफान खान की दो तस्‍वीरे नजर आ रही है। यह दाेेनो तस्‍वीरें एक दूसरे को देख रही है। इन तस्‍वीरों को देखकर ही यह अन्‍दाजा लगाया जा सकता है कि यह फिल्‍म किसी बेहद गम्‍भीर विषय पर आधारित है। irrfan khan in madari बता दें इरफान की इस फिल्‍म के साथ बिग बी की TE3N भी रिलीज हो गई है। बिग बी की इस फिल्‍म में उनके साथ विद्या बालन, नवाजुद्दीन जैसे अभिनेता भी अहम भुमिका निभाते हुए नजर आयेगे।  इरफान खान को अकेले ही भारतीये सिनेमा के इन मझे हुए कलाकारों से भिड़ना पड़ेगा। दोनो फिल्‍मोंं केे एक साथ रिलीज होने की वजह से सबकी नजरें दोनो फिल्‍मों के कुछ कलैक्‍शन पर भी रहने वाली है।

Related posts

जानिये क्‍यो कानपुर के एक होटल मालिक ने शाहरूख खान को कमरा देने से किया इन्‍कार

Ishaat zaidi
9 years ago

Pulling off comic character is really difficult says Shweta Khanduri

Bollywood News
6 years ago

“There are no marriage plans right now, but waiting for my prince charming”- Ankita Lokhande

Yogita
7 years ago
Exit mobile version