Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

देखिये ‘सरबजीत’ का ट्रेलर, जिसे देखने के बाद खुद ही झलक जायेगे आंखों से आंसू

पाक्सितानी जेल में अपने आपको बेगुनाह साबित करने की पुरजोर कोशिशों के बाद भी कोर्ट द्वारा सजाये मौत की सजा पाने के बाद जेल में ही अपनी जान गवाने वाले एक हिन्‍दुस्‍तानी की कहानी पर आधारित फिल्‍म ‘सरबजीत’ का ट्रेलर लॉन्‍च हो गया। फिल्‍म की कहानी एक हिन्‍दुस्‍तानी किसान सरबजीत पर आधारित है जो गलती से सरहद पार करके पाक्सितान पहॅुच जाता है।पाक्सितान में उसके साथ जिस तरीके से सुलूक किया गया, उसी को इस फिल्‍म में प्रदर्शित करने की कोशिश की गई है। फिल्‍म में सबरजीत की भूमिका रणदीप हुड्डा निभा रहे हैं। रणदीप हुड्डा के अलावा इस फिल्‍म में ऐश्‍वर्या राय भी मुख्‍य भूमिका में हैं और सरबजीत की बहन का किरदार निभा रहीं हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले सरबजीत की रिहाई की दुआऐं पूरा देश मांग रहा था। उनकी बहन नें अपनी पूरी जिन्‍दगी अपने भाई को निर्दोष साबित करने में लगा दी। हिन्‍दुस्‍तान और पाक्सितान के बीच बढ़ती दूरियों की वजह से सरबजीत की बहन को अपने भाई से मिलने का भी मौका नही मिल पाया था।  एक कैदी और उसकी बहन के दर्द को बयान करती दांस्‍ता का यह ट्रेलर देखकर ही आपके आखों में आंसू आ सकते है। सरबजीत की कहानी को बयां करती यह फिल्‍म 20 मई को रिलीज की जायेगी।

Related posts

प्रियंका चोपड़ा का वीडियो हुआ वायरल!

Sudhir Kumar
7 years ago

सावधान इंडिया में दिखेंगे सरदार खान

Sudhir Kumar
7 years ago

इस वजह से बनाने पड़े शारीरिक संबंध, एक्ट्रेस ने खोला ये बड़ा राज…

Praveen Singh
7 years ago
Exit mobile version