क्या आपको याद है एयरटेल की क्यूट सी 4G गर्ल जो हमेशा ही हमें एयरटेल से एड से तंग करती है. यह गर्ल रातों रात सनसनी बन गयी जब एयरटेल ने 2015 में अपना 4G कैम्पेन शुरू किया. जी हां हम बात कर रहे है साशा छेत्री की. हमने इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में कुछ रिसर्च की जिसके बाद हमें इनके बारे में कुछ पता चला. आज हम आपको बतायेंगे साशा बॉलीवुड के किस सेलेब्रिटी को डेट कर रही है.
बॉलीवुड सेलेब्रिटी को कर रही डेट :
- साशा आजकल म्यूजिक डायरेक्टर और सिंगर सचिन गुप्ता को डेट कर रही है.
- सचिन फिल्म फाइंडिंग फैनी, मेरे डैड की मारुती और टेबल नंबर 21 जैसी फिल्मों में काम कर चुके है.
- हाल ही दोनों को साथ में एक इवेंट पर देखा गया.
- मीडिया के सामने उन्होंने बल्कि अपने रिश्ते को छुपाने की कोशिश भी नहीं की.
- दिलचस्प बात तो यह है कि सचिन की ज़िन्दगी में साशा पहली लड़की नहीं है.
- सचिन ने साल 2014 में अभिनेत्री सलमा आघा की बेटी साशा आघा से शादी की थी.
- अब देख कर लग रहा है कि सचिन ने फिर से नयी साशा ढूंढ ली है.
यह भी पढ़ें : भारत की पहली डबल रोल फिल्म को हुए सौ साल!