धक-धक गर्ल के नाम से मशहूर माधुरी दीखित ने अपने बेहतरीन अभिनय से फ़िल्मी दुनिया में एक नया मुकाम हासिल किया। इनकी हर फ़िल्में इसकी अदाकारी का जीता-जागता नमूना हैं। खूबसूरती के साथ डांस में भी माधुरी का कोई मुकाबला नहीं है। आज माधुरी के जन्मदिन पर इनके कुछ बेहतरीन फिल्मों में से 5 गानों को चुनकर लाये हैं।1.फिल्म: साजनगीत: तू शायर है…उस दौर में साजन मूवी का ये गीत रोमांटिक गानों की लिस्ट में सबसे ऊपर होता था! माधुरी दीक्षित ने इस फिल्म में अपनी बेहतरीन अदाकारी से दिल जीत लिया। लव ट्रायंगल का बेजोड़ उदाहरण ये फिल्म।