बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म काबिल पाकिस्तान में बैन के बाद रिलीज़ हुई है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ अभिनेत्री यामी गौतम मुख्य भूमिका में है. फिल्म में दोनों ने नेत्रहीन के किरदारों की भूमिका निभाई है. ऋतिक ने बताया था कि इस फिल्म के किरदार को अच्छे से निभाने के लिए वो एक नेत्रहीन संस्था के लोगों से मिले थे. पाकिस्तान में ऋतिक की फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे है.
सोशल मीडिया पर जाहिर की अपनी ख़ुशी :
- ऋतिक रोशन के पाकिस्तान फैन्स ने इस बात की ख़ुशी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर के दी है.
- उनके फैन्स को काबिल बहुत ज्यादा पसंद आ रही है.
https://twitter.com/sajawalmk/status/827012070596034563
- इस बात की ख़ुशी उन सब ने सोशल मीडिया साइट पर जाहिर की है.
- ऋतिक ने उन्हें इसके लिए धन्यवाद भी कहा.
https://twitter.com/realMS1319/status/827004405518053376
- उनके कई फैन्स ने कहा कि काबिल शाहरुख़ की फिल्म रईस से बहुत अच्छी है.
- आपको बता दे कि पाकिस्तान में भारतीय फिल्में पिछले दो सालों से बैन थी.
https://twitter.com/leenaism01/status/827071123657543680
- बैन के बाद यह पहली भारतीय फिल्म है जो पाकिस्तान में रिलीज़ हुई है.
- खबरे है कि दंगल भी जल्द पाकिस्तान में रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें : मनवीर को मिला ‘नच बलिये’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भाग लेने का प्रस्ताव!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें