बिग बॉस कंटेस्टेंट सोफिया हयात ख़बरों में आने का कोई भी मौका नही छोड़ती है कभी वो भक्तिन बन जाती है तो कभी किसी और कारण ख़बरों में बनी रहती है. इस बार सोफिया हयात ने कुछ ऐसा किया जिसके कारण उन पर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
हिन्दू और मुस्लिम धर्म का किया अपमान :
- सोफिया हयात ने अपने पैरों के तलवे पर स्वस्तिक का चिन्ह बनवाया है.
- इतना ही नही उन्होंने इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की.
- जिसे देखने बाद इन पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की गयी है.
- उन्होंने हिन्दू धर्म का नही बल्कि मुस्लिम धर्म का भी अपमान किया है.
- सोफिया हयात ने अपने घुटनों ने नीचे पैर पर अल्लाह लिखवाया है.
- जिसके कारण इन पर पुलिस ने शिकायत दर्ज की है.
- पिछले साल सोफ़िया हयात ने ये दावा किया था कि उन्हीने भगवान शिव क जन्म दिया है.
-
ऐसे ही कुछ कारणों की वजह से सोफ़िया हयात आये दिन ख़बरों में बनी रहती है.
- अब यह देखना होगा कि उनके इस कारनामे पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है.
यह भी पढ़ें : रिलीज़ हुआ मुस्तफा की फिल्म ‘मशीन’ का ट्रेलर!यह भी पढ़ें : एकता कपूर के इस शो से अंकिता लोखंडे करेंगी कमबैक!