Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

फिल्म उद्योग में मीटू आंदोलन के नकारात्मक असर दिखाई देने लगे हैं – निहारिका रायजादा

अभिनेत्री निहारिका रायजादा का मानना है कि भारत में चल रहे #मीटू मूवमेंट ने फिल्म उद्योग में नकारात्मक असर डालना शुरू कर दिया है।

मुंबई मे अपनी आगामी फिल्म ‘टोटल धमाल’ के प्रमोशन के दोरान मीडिया के साथ बातचीत करते हुए निहारिका रायजादा ने यह बात कही.

अनुभवी अभिनेता नाना पाटेकर के खिलाफ तनुश्री दत्ता के यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद, #मीटू मूवमेंट भारत में काफी फ़ैल गया हैं! हाल ही में मूवमेंट के चलते मीडिया में यौन दुर्व्यवहार के मामलों में साजिद खान, आलोक नाथ, विकास बहल और बहुत से लोगो के नाम सामने आये हैं. हर रोज एक नई कहानी सामने आ रही हैं.

तेजी से फ़ैल रहे “मीटू” मूवमेंट पर टिप्पणी करते हुए निहारिका ने कहा, “#मीटू मूवमेंट इतनी बड़ी हो गई है कि अब हमें अच्छे के साथ खराब प्रतिक्रियाएं दिखनी शुरू हो गई हैं! नए कलाकारों को काम मिलना बंद हो गया हैं क्योंकि निर्माता और निर्देशक दोनों ही डरे हुए हैं! उन्हें लगता हैं की नए कलाकार आने वाले समय में कुछ ना कुछ गलत बोल देंगे, भले ही उनका मकसद नुकसान पहुंचाने ना हो। इतना कुछ एक साथ हो रहा हैं की यह बता पाना मुश्किल सा हो गया हैं की कौन सच बोल रहा हैं और किसकी नियत ख़राब हैं और सिर्फ लाइमलाइट चाहता हैं. मैं उम्मीद करती हूँ कि अब से, जब निर्देशक और निर्माता अभिनेता को कास्ट करेगे तो सेक्सुअल फेवर मांगने के बारे में सोचेगे भी नहीं”

अगर किसी का सच में शोषण हुआ हैं, तो उसके लिए क्या सही तरीका हैं, इसका जवाब देते हुए निहारिका ने कहा, “मामला पुलिस, अदालत और इसमें शामिल लोगों के बीच होना चाहिए। इसे मीडिया प्रचार या पब्लिसिटी स्टंट के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए! जिन लोगो का सच में शोषण हुआ हैं उन्हें हर हाल में न्याय मिलना चाहिए. हर किसी को अपनी योग्यता, गुण, कैलिबर और एक्स-फैक्टर के आधार पर काम मिलना चाहिए, ना की सेक्स फेक्टर पर”

‘टोटल  धामाल’ की रिलीज डेट में बदलाव किया गया हैं, फिल्म दिसम्बर की जगह अब अगले साल रिलीज़ होगी, इसके बारे में पूछे जाने पर रायजादा ने कहा, “टोटल  धामाल दिसंबर में रिलीज़ नहीं होगी, यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी. अब निर्माताओं ने यह फैसला किया है, और यदि उन्हें लगता है कि फिल्म के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में थोडा समय और लगेगा, तो क्यों नहीं।”

ऐसी अटकलें हैं कि ‘टोटल धामाल’ 3 डी में रिलीज हो रही है क्योंकि फिल्म को 3 डी कैमरों

Related posts

शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने वालों को दिया करारा जवाब!

Nikki Jaiswal
8 years ago

There are no rules or limits to creativity, says Arijit Singh

Ketki Chaturvedi
7 years ago

नवाबों के शहर में शुरू हुई फरहान की फिल्म ‘लखनऊ सेंट्रल’ की शूटिंग!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version