सलमान खान और कैटरीना कैफ ने ऑस्ट्रिया के स्थानीय इलाकों में टाइगर जिंदा है की शूटिंग शुरू कर दी है इस फिल्म की टीम ठंडे क्षेत्रों में शूटिंग कर रही है जहां का तापमान -20 डिग्री सेल्सियस जितना कम है.
कैटरीना के साथ हुआ रोमांटिक गाना शूट :
- इस फिल्म का पहला गाना कल ऑस्ट्रेलिया में शूट हुआ है.
- इस गाने में सलमान और कैटरीना रोमांस करते नज़र आयेंगे.
- गाने को कोरियोग्राफ कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट ने किया है.
- इस गाने की शूटिंग ऑस्ट्रलिया के एतिहासिक जगहों पर की गयी है.
-
फिल्म का ‘दिल दिया गल्ला’ इस फिल्म का सबसे रोमांटिक गाना होगा.
-
ब्रेकअप के बाद यह सलमान और कैटरीना की पहली फिल्म है जिसमे ये साथ में नज़र आएंगे.
-
कुछ दिनों पहले ही सलमान ने अपनी फिल्म टूयूबलाइट की शूटिंग ख़त्म की है.
-
उस फिल्म की शूटिंग ख़त्म होते ही सलमान ऑस्ट्रलिया के लिए रवाना हो गए थे.
-
सलमान की यह फिल्म दिसम्बर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज़ होगी.
-
बता दे कि सलमान की यह फिल्म ‘एक था टाइगर’ की सीक्वल है.
- वह एक सुपरहिट फिल्म थी जिसके बाद फिल्म के मेकर्स ने इसका सीक्वल बनाने की सोचा.
- इस फिल्म के मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म भी उसकी तरह सुपरहिट साबित होगी.
यह भी पढ़ें : सुनील ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर दिया कपिल शर्मा को जवाब!