बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने बेंगलुरू में हुई लड़कियों के साथ छेड़छाड़ पर आमिर ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बेंगलुरू में जो हुआ वो बहुत ही बुरा और दुखद है. ऐसी घटनाओं के पीछे हमारा कमजोर सिस्टम का हाथ है. अगर छेड़खानी करता है तो उसकी सुनवाई में कानून कारवाई में बहुत समय लग जाता है जिससे किसी के दिल में डर नहीं है.
इसके पीछे हमारा कमज़ोर सिस्टम :
- आमिर खान ने कहा कि यहां पर किसी भी ऐसे केस को लेकर सुनवाई में बहुत समय लग जाता है.
- जिससे गुनाह करने वालों के दिलों में डर ख़त्म हो जाता है.
- जबकि अगर आप अमेरिका में देखेंगे तो वहां पर फटाफट सुनवाई होती है.
- एक महीने एक अन्दर गुनेहगार को सज़ा मिल जाती है.
- आमिर खान ने ये भी कहा कि हमारा सिस्टम ऐसा नहीं है.
- जब बड़े कानून बनेंगे हमारे सिस्टम में तेजी आयेगी और गुनहगारों को फटाफट सजा मिलेगी.
- तब लोग डरेंगे और ऐसा गुनाह करने के बारे में दस बार सोचेंगे.
- इसके बाद उन्हें समझ आ जायेगा कि अगर हमने ऐसा किया तो हमे भी जेल की सजा खानी पड़ सकती है.
- लेकिन इसके लिए हमे अपने सिस्टम में तेज़ी से बदलाव की ज़रूरत है.