आजकल के समय में टीवी की दुनिया भी अपने आप में बहुत बढ़ती जा रही है. फिल्म स्टार्स अपनी फिल्मों को प्रमोट करने टीवी का सहारा लेते है. अभी हाल ही में सुपरस्टार शाहरुख़ और इनके कई और सितारें अपनी फिल्म को प्रमोट करने टीवी सीरियल में आते है. वही आजकल लोग टीवी से शुरुआत करके फिल्मों तक पहुँच जाते है. अभिनेत्री प्राची देसाई में जी टीवी के एक शो से शुरुआत की थी लेकिन अब प्राची ने कई फिल्में की है. जल्द ही एंड टीवी पर आने वाले में शो में तसनीम शेख टीवी की दुनिया में वापसी कर रही है.
इंटरव्यू के दौरान बताया ये बात :
- टीवी अभिनेत्री तसनीम शेख ने बताया कि उनकी सात साल की बेटी ने उन्हें प्रोत्साहित किया.
- उनकी बेटी चाहती है कि वो फिर से टीवी सीरियल में काम करे.
https://www.youtube.com/watch?v=TsbzX3jgQxY
- आपको बता दे कि तसनीम करीब आठ साल बाद टीवी की दुनिया में वापसी कर रही है.
- उन्होंने बताया कि जब मं प्रेग्नेंट थी तो मैंने टीवी शो में काम करना बंद कर दिया था.
- बेटी के जन्म के सात साल बाद फिर से अब टीवी सीरियल में काम करने जा रही हूं.
- आपको बता दे कि एंड टीवी पर ‘एक विवाह ऐसा भी’ शो 6 फ़रवरी से शाम 7:30 बजे से आएगा.