Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

भाईजान बनने के बाद अब बने सुलतान, देखिये फिल्म के टीजर में सलमान खान का नया लुक

भारतीय फिल्‍मों के सुपर स्‍टार सलमान खान की फिल्‍मों का उनके फैन्‍स बेसब्री से इन्‍तेजार करते है। उनको लेकर लोगों की दीवानगी का अन्‍दाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि जब भी उनकी किसी फिल्‍म का ट्रेलर लान्‍च होता है तो उसको देखने और डाउनलोड करने के लिए एक होड़ सी लग जाती है। इस बार सलमान खान अपने दर्शको के लिए सुल्‍तान बनके आ रहे हे।  सलमान खान की अगली फिल्म ‘सुल्तान’ का टीजर रिलीज हो गया है। सलमान इस फिल्म में सुल्तान अली खान के किरदार में पहलवानी करते नजर आ रहे हैं।

एक पहलवान पर आधारित इस फिल्‍म में सलमान पहलवान की तरह लड़ते हुए दिखाई देगें। इस फिल्‍म की कहानी हकीकत में एक पहलवान रहे सुल्‍तान अली खान की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म के टीजर में सलमान पहलावानी के दांव पेच लड़ाते नजर आ रहे हैं। टीजर में सलमान को पहलवानी की दुनिया का शेर बताया जा रहा है। सलमान खान अपने चिरपरिचित अदांज में एक बार फिर तराशी हुई बॉडी को लेकर दर्शको के सामने आने वाले है। इस बार वो एक नये और दमदार लुक में नजर आयेंगे।इस फिल्‍म को  निर्देशित किया है अली अब्बास जफर  ने।  दर्शक पिछले काफी समय से इस फिल्‍म का इंतेजार कर रहे है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनने वाली इस फिल्‍म में सलमान के अपोजिट अनुष्‍का शर्मा लीड रोल में हैं। सलमान के अलावा अनुष्का भी इस फिल्म में पहलवान के किरदार में नजर आएगी। हर साल की तरह इस साल भी सलमान की फिल्‍म को ईद पर रिलीज किया जायेगा| इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही फिल्म ‘सुल्तान’ का सलमान के फैन्स को बेसब्री से इंतजार है. 

Related posts

महीनों बाद काम पर वापस लौटे रेमो डिसूजा, गोवा में BLive Music के लिए शूट किया गाना

Bollywood News
4 years ago

The Fact Pro : The Facts We Always Wanted To Know

Desk
6 years ago

मुंबई में रेस्तरां खोलेंगी जैकलिन फर्नांडीज!

Nikki Jaiswal
8 years ago
Exit mobile version