बालिका वधु फेम प्रत्यूषा बनर्जी की आत्महत्या ने पूरे देश में हलचल पैदा कर दी है। एक बेहद लोकप्रिय और सर्वगुण सम्पन्न टीवी स्टार की आत्महत्या कैमरे के पीछे की उस सच्चाई को बयान करती है जहां लोगो के दिलों की धड़कन बनने वाले यह स्टार सफलता के पीछे भागते हुए इतने अकेले पड़ जाते है कि यह अकेलापन कभी कभी उन्हें अपनी जान लेने पर भी मजबूर कर देता है।प्रत्यूषा मुखर्जी की आत्महत्या की खबरो के बीच एक खबर यह भी आ रही है कि देश की सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्रियों में से एक और नौजवा दिलों की धड़कन बन चुकीं प्रियका चोपड़ा भी अपने कैरियर के शुरूआती दिनों में इतनी तनावग्रस्त हो गयीं थी कि उन्होने तीन बार आत्महत्या की कोशिश की थी।प्रियका चोपड़ा की जिन्दगी की इस सच्चाई का खुलासा उनके पूर्व मैनेजर प्रकाश बाबू ने किया है। प्रकाश बाबू के अनुसार 2002 में स्ट्रगल के दौरान उन्होंने तीन बार आत्महत्या करने की कोशिश की थी। अपनी जान देने की यह कोशिशे प्रियका चोपड़ा ने अपने कथित एक्स बायॅफ्रेड असीम मर्चेट की मां की मौत के बाद की थी।अपने सिलसिलेवार ट्वीट्स में जाजू ने लिखा है कि प्रियंका चापेडा असीम की मां के बेहद करीबी थीं और उनके निधन से बेहद गमगीम थीं। वह इतनी टूट चूकी थीं कि एक बार अपार्टमेंट से कूदकर स्यूसाइट की कोशिश की। जाजू कहते हैं कि मैं ऐन वक्त पर वहां पहुंच गया और उन्हें पकड़ लिया। मैने उन्हें तब तक के लिए कुर्सी से बांध दिया, जब तक कि फ्लैट की सभी खिड़कियां बंद नहीं कर ली।प्रियंका चोपड़ा फिलहाल अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म बेवॉच की शूटिंग के सिलसिले में लॉस एंजिलिस में हैं। इस खुलासे पर उनकी अभी तक कोई प्रतिक्रिया नही आयी है।