विद्या बालन जल्द ही फिल्म बेगम जान में नज़र आने वाली है. इस फिल्म में उनके साथ गौहर खान, पल्लवी शारदा और नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में है. यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसका निर्देशन नेशनल अवार्ड जीत चुके श्रीजीत मुख़र्जी कर रहे है. इस फिल्म में विद्या बालन बिल्कुल ही नए अवतार में नज़र आएँगी.
रिलीज़ हुआ इस फिल्म का ट्रेलर :
- इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज़ हुआ है.
- फिल्म में विद्या का किरदार अब तक की उनकी सभी फिल्मों से अलग है.
- वही गौहर खान भी मुख्य भूमिका निभाते नज़र आयेंगी.
https://www.youtube.com/watch?v=rhmT2nfc6ko
- कुछ समय पहले इस फिल्म का पोस्टर रिलीज़ हुआ .
- जिसमे विद्या एक अलग ही अवतार में नज़र आई.
- उस पोस्टर में विद्या काफी गंभीर रूप में दिख रही थी.
- आज इस ट्रेलर के लांच पर विद्या बालन ने ब्लू कलर का गाउन पहन रखा था.
- जिसमे वो बेहद खूबसूरत लग रही थी.
- ट्रेलर के लांच से पहले उन्होंने अपना छोटा सा वीडियो अपने फैन्स के लिए शेयर किया है.
- जिसमे उन्होंने कहा कि मैं ट्रेलर के लांच के लिए बहुत उत्साहित हूं.
यह भी पढ़ें : जन्मदिन के मौके पर जाने आमिर की ये 10 अनसुनी बातें!यह भी पढ़ें : जन्मदिन के मौके पर देखें आमिर खान की ये 10 अनदेखी तस्वीरें!