लैक्मे फैशन वीक में कई अभिनेत्रियों और अभिनेता ने रैंप वॉक किया लेकिन अभिनेता सलमान की गर्लफ्रेंड लूलिया वंतूर ने शोस्टॉपर के तौर पर लैक्मे फैशन वीक में रैंप वॉक किया. ब्लैक ड्रेस में लूलिया बेहद खूबसूरत लग रही थी. लूलिया के साथ करिश्मा तन्ना ने भी उस ब्रांड के लिए रैंप वॉक किया. करिश्मा तन्ना ने ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी हुई थी. जो उन पर बहुत जच रही थी. यह फैशन शो मुंबई में रखा गया था.
कई और अभिनेत्रियों ने किया रैंप वॉक :
- इनके अलावा करिश्मा कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, प्रीति जिंटा और भी कई अभिनेत्रियों ने रैंप वॉक किया.
- जल्द ही रैंप शो में करीना भी नज़र आएँगी.
- बता दे कि सलमान खान के घर पर अभी कुछ दिनों पहले पार्टी रखी गयी थी.
- जिसमे लूलिया के साथ सलमान के कई करीबी लोग शामिल हुए थे.
- आपको बता दे कि वो पार्टी सलमान की आने वाले फिल्म टूयूबलाइट के चाइल्ड एक्टर के लिए रखी गयी थी.
- उस फिल्म में सलमान के साथ मुख्य भूमिका में चीनी अभिनेत्री है.
यह भी पढ़ें : मनवीर के पिता ने की पुष्टि, कहा हो चुकी है उसकी शादी और है एक बच्चा!यह भी पढ़ें : इस अभिनेता को पसंद करती है अभिनेत्री तापसी पन्नू!