बिग बॉस 10 के सबसे विवादास्पद प्रतियोगी ओम स्वामी एक बार फिर से लाइमलाइट में आये है लेकिन इस बार उनका लाइमलाइट में थोड़ा अलग है. इस बार उन्होंने न ही कोई विवादित बयान दिया है और न ही कुछ और किया है जिसके लिए लोग उन्हें गलियां दे. स्वामी ने इस बार की होली बिग बॉस 10 कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा के साथ खेली है.
प्रियंका के भाई ने किया वीडियो शेयर :
- प्रियंका जग्गा के भाई समीर ने अपनी बहन और स्वामी के साथ में होली खेलते हुए वीडियो शेयर किया है.
- इस वीडियो में आप देखेंगे कि स्वामी, प्रियंका और समीर होली खेल रहे है.
- स्वामी इतने खुश नज़र आ रहे है कि उन्होंने प्रियंका के साथ डांस भी किया.
- प्रियंका जग्गा ने अपनी स्पेशल पार्टी पर खासतौर पर स्वामी को बुलाया.
https://www.facebook.com/amar.sameer.96/videos/vb.100001727150354/1296178560449703/?type=2&theater
- प्रियंका के इनविटेशन को ओम स्वामी ने अपनाया और उनके साथ होली खेलने पहुंच गए.
- हाल ही में स्वामी पर एक औरत के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा था.
- उस महिला ने स्वामी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.
- लेकिन स्वामी को हाई कोर्ट से बेल मिल गयी.
यह भी पढ़ें : दीपिका और रनवीर की फिल्म ‘पद्मावती’ के सेट पर लगी आग!यह भी पढ़ें : जन्मदिन विशेष: आलिया की फिल्मों ने अब तक कमाएं 580 करोड़!