भारतीय सिनेमा की तमाम ब्लॉकबस्टर फिल्मों का हिस्सा रही वालीबुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस काजोल ने अपने अभियान ‘हेल्प अ चाइल्ड रीच 5’ के लिए प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। काजोल ने प्रधानमंंत्री से हुई अपनी बातो को मीडिया के साथ शेयर भी किया।https://twitter.com/KajolAtUN/status/732924331701866500प्रधानमंंत्री माेेदी से बात करने के बाद काजोल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होनेे प्रधानमंंत्री से स्कूलों में पढ़़ने वाले बच्चों को सफाई के प्रति जागरूक कराने को लेकर अपने अभियान की बात की। काजोल के अनुसार मोदी ने उनके अभियान की प्रशसा करते हुए कहा कि वो बच्चों की आदत नही बल्कि उनकी सोच को बदलने का काम कर रही है। उनके इस अभियान की वजह से भारत के भविष्य को काफी मदद मिलने वाली है।काजोल ने अपनी मुलाकात के बारे में आगे बात करते हुए कहा कि कि उन्होंने प्रधानमंंत्री को ये भी बताया कि वो चार साल से अपने इस अभियान में लगी हुुई है। उनके पास अपने काम के दौरान मिले अनुभव के आकड़े भी है जिससे पता चलता हैै कि उनके काम से स्कूलों में कुछ बदलाव आया है।जब उनसे यह पूछा गया कि क्या प्रधानमंंत्री नरेन्द्र मोदी उनके अभियान को सपोर्ट करेंगे । इस सवाल पर काजोल ने जवाब दिया कि अधिकारिक तौर पर तो नही लेकिन उनका अभियान भी प्रधानमंंत्री के स्वच्छ भारत अभियान से जुड़ा हुआ हैै।