Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

इस अभिनेत्री पर ‘डायन’ या ‘मनोरोगी’ जैसे शब्दों का नही होता कोई असर

भारतीय सिनेमा में अजीबोगरीब किरदार निभाकर एक अहम मुकाम हासिल करने वाली अभिनेत्री कगंना रनौत ने अपने ऊपर लगने वाले तमाम आरोपो का जवाब देते हुए कहा कि एक महिला यौन रूप से सक्रिय होती है, तो उसे ‘वेश्या’ कहा जाता है और अगर वह बेहद सफल है, तो फिर ‘मनोरोगी’ करार दे दी जाती है।kagna ranautउन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्‍हें अपने नाजुक शरीर और तेज दिमाग पर गर्व है। वो केवल खुद को खुश करने वाली इन्‍सान है, लोगो को खुश करना उनका काम नही है। उन्‍होंने आगे कहा कि महिला होने की वजह से उन्‍हें लगातार शर्मिदा किया जाता रहा है। उन्‍हें शर्मिदा करने की हर संभव कोशिश की जा रही है।गौरतलब है कि ऋतिक के खिलाफ दायर आपराधिक मामले में इस बॉलीवुड अभिनेत्री ने पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया है। हालांकि ऋतिक का कहना है कि रनौत उनके साथ प्रेम संबंधों को लेकर झूठ बोल रही हैं और उनके बीच कभी ऐसा रिश्ता नहीं रहा।इस मामले को लेकर कंगना को पिछले कुछ दिनों से लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। उनके प्रेमी रह चुके अध्‍धयन सुमन ने भी उनके ऊपर आरोप लगाया था कि जादूटोने पर विश्‍वास करती थी और उनके ऊपर खून लगा हुआ खाना खाने के लिए दवाब डालने की कोशिश करती थी। 

Related posts

Meet India’s Most Influential Fitness Trainer Ajay Singh

Desk
6 years ago

फिल्म उद्योग के हड़ताल पर रजनीकांत ने किया ट्वीट!

Deepti Chaurasia
8 years ago

Comparisons of ‘Bhoomi’ poster with Hollywood film ‘Grey’ !

Minni Dixit
8 years ago
Exit mobile version