Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

ओम पुरी के बारे में जाने ये 10 ख़ास बातें!

 हिंदी सिनेमा के बेहतरीन कलाकार ओम पुरी आज हमारे बीच नही रहे है. ओम पुरी ने सिनेमा जगत और मनोरंजन को अपने कार्यकाल में बहुत कुछ दिया. इन्होने कई ऐसी फिल्में की है जिन्हें लोग आज भी याद करते है.

जानिये वो 10 बातें ओम पुरी के बारे में :

  • ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1951 को पटियाला पंजाब में हुआ था.
  • ओम पुरी ने 1976 की मराठी फिल्म ‘घासीराम कोतवाल’ से फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था.
  • इन्होने अपना ग्रेजुएशन पुणे के ‘फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडिया’ से किया था.
  • फिल्म ‘बाबुल’ में ओम पुरी के रोल के लिए पहली पसंद अमरीश पूरी थे.
  • लेकिन किसी कारण से यह रोल फिल्म में ओम पुरी ने निभाया था.
  • साल 1998 में ओम पुरी ने दूरदर्शन के मशहूर टीवी सीरीज भारत एक खोज में कई भूमिकाएं निभाई थी.
  • ओम पुरी की पत्नी नंदिता पूरी ने  2009 में उनकी बायोग्राफी ‘Unlikely Hero’ का विमोचन किया था.
  • ओम पुरी को 1990 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया था.
  • इन्होने ने अभी तक अपने करियर में ‘मिर्च मसाला’ ‘धारावी’ अर्ध सत्य’ जैसी फिल्में की थी.
  • ओम पुरी ने हिंदी फिल्मों के साथ अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है.

 यह भी पढ़े : बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी की हार्ट अटैक से मौत!

 

Related posts

Life of an influencer, Sarah Hussain from Zingyzest

UPORG Desk
6 years ago

Pics :Stars at Music launch of film “Bhikari”

Minni Dixit
8 years ago

अब सरकारी वेबसाइड पर भी दिखाई दीं सनी लियोन की न्‍यूड तस्‍वीरे

Ishaat zaidi
9 years ago
Exit mobile version