अभिनेत्री परिणीती चोपड़ा फिल्म जल्द ही फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में नज़र आने वाली है. इस फिल्म में परिणीती चोपड़ा के साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म का टीज़र कल रिलीज़ हुआ जिसमे परिणीती ने खुद गाना गाया है.
कपिल के शो में आई परिणीती :
- परिणीती चोपड़ा अपनी आने वाली फिल्म मेरी प्यारी बिंदु को प्रमोट करने कपिल शो के शो पर आई थी.
- फिल्म को प्रमोट करने के लिए उनके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना उनके साथ आये थे.
- आयुष्मानि खुराना ने इस फिल्म में एक लेखक की भूमिका निभाई है.
- वही परिणीति एक उभरते गायक के रूप में इस फिल्म में नज़र आएँगी.
- यदि मेरी प्यारी बिंदु आपको अपने आप में महमूद, किशोर कुमार की याद दिलाता है.
- आयुष्मान यह बताते है कि कुछ संगीत आपके साथ ऐसे रहते है और फिर वही आपके जीवन का एक हिस्सा बन जाता है.
https://twitter.com/yrftalent/status/847882192118304769
-
हाल ही में परिणीती की फिल्म का ‘माना के हम यार नहीं’ गाना रिलीज़ हुआ है.
- इस गाने को परिणीती चोपड़ा ने खुद अपनी मधुर आवाज़ सा संजोया है.
- बहुत कम लोग जानते होंगे कि परिणीती एक प्रशिक्षित गायक है.
-
इस फिल्म में पहली बार परिणीती चोपड़ा ने पहली बार खुद गाना गाया है.
- उनकी इस फिल्म का माना के हम यार नहीं गाना दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है.
- इतना ही नहीं सिर्फ दर्शक नहीं इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग भी उनके गाने को बहुत पसंद कर रहे है.
- इस पर आयुष्मान खुराना ने कहा था कि इस गाने को सुनने के बाद परिणीती अब मेरी पसंदीदा गायक बन गयी है.
- परिणीती की मधुर आवाज़ के सब सभी दिवाने हो गए है.
- इस फिल्म के टीज़र में भी परिणीती ने इसके अलावा कुई और गाने गाये है.
- उनकी यह फिल्म 21 मई को रिलीज़ होगी.
यह भी पढ़ें : रिलीज़ हुआ परिणीती की फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ का टीज़र!