Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

खाली-पीली का ट्रेलर हुआ रिलीज:- धमाकेदार एक्शन और चार्ट बस्टर गाने के साथ बनी फिल्म!

तैयार हो जाओ टपोरी अंदाज और बिंदास थ्रिलर से भरी मकबूल खान की इस फिल्म के लिए। जहां ईशान खट्टर के हर तरह के धमाकेदार फाइटिंग पंच हैं तो वहीं बिंदास मुम्बईया लड़की के किरदार में अन्नया पांडे दिख रहीं हैं। इसके अलावा विलेन के रोल में जयदीप अहलावत बड़े ही आराम से अपने डरावने किरदार का एहसास करा रहें हैं।

फिल्म एकदम फ्रैश एक्शन और बेहतरीन गानों के कोरियोग्राफी के साथ बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में दिखाई दे रहीं हैं। दोनों ही लीड कलाकारों के बॉन्ड को इस छोटे और फास्ट ट्रेलर में एक तनावभरे एंव प्यारभरे मैड राईड में देखा जा सकता है।  फिल्म का  बैकग्राउंड म्यूजिक ट्रलर  में दिखाई गयी धमाल के साथ  काफी  मैच होता है ।

दो मिनिट का ट्रेलर पूरा धमाकेदार, झोल और बवाल से बना दिख रहा है- जिसमे एक लड़का और लड़की को इंट्रोड्यूस कर उनके लफड़े और कानून तोड़ने के तनाव से भरी सवारी को दिखाया गया है।

इस एंटरटेनमेंट से भरी फिल्म को अली अब्बास जफर ने प्रोड्यूस और यश केशवानी एंव साइमा अग्रवाल‌ ने लिखा है जो ज़ी मल्टीप्लेकस पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं।

जी प्लेक्स:-

यह इंडिया का नया मल्टीप्लेक्स हैं- यह एक प्रिमीयम पे व्यू चैनल हैं। जहां अनरिलीसड और न्यू ब्लॉकबस्टर फिल्मों को मल्टीपल लैंगुएज में देखा जा सकता है। जिसके तहत घर बैठे ही दर्शक फिल्म से जुड़ी कहानियां और फिल्म मेकिंग के मनोरंजन को कम पैसों में ही देख सकते है।

फिल्म खाली-पीली की किमत सभी टैक्स को जोड़कर 299/. रूपए हैं। वहीं मक्कल सेल्वन विजय सेतुपति की फिल्म ‘का पाई रानासिंगम’ की किमत 199/. रूपए हैं। और दोनों ही फिल्म 2 अक्तूबर को रिलीज की जाएगी।

अब घर बनेगा सिनेमा घर!

जीप्लेक्स, अब उपलब्ध हैं जी 5, डिश टीवी, डीटूएच, टाटा स्काॅय और एयरटेल डिजिटल टीवी पर।

Trailer Link – https://youtu.be/lB_nEHhqq3U

Related posts

Sanju day 2 collection update- Record breaking start for Ranbir Kapoor

Neetu Yadav
6 years ago

विकनेक्टस्टार इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा कोलकाता में आयोजित अवार्ड शो में शामिल हुई बिपाशा बासु।

Bollywood News
3 years ago

He was stupefied when he saw me on a TV: Ravi Dubey On His Father!

Sangeeta
6 years ago
Exit mobile version