रणदीप हुड्डा की नयी फिल्म लाल रंग की कहानी खून के गैरकानूनी धंधे को लेकर बनायी गई है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह देश में खून का गैरकानूनी धंधा किया जाता है। फिल्म की कहानी के अनुसार इस गैरकानूनी धंधे में अस्पताल तक के कर्मचारी मिले हुए होते है। इसमें दिखाया गया है कि किस तरह खून ब्लड बैंक में बदल जाता है, ब्लड डोनेशन कैंप से किस तरह चोरी हो जाता है, किस तरह खून के पैकेट पर तारीख बदलकर उसे फ्रेश बताकर बेचा जाता है और किस तरह गरीबों को चन्द रूपये देकर उनका खून चूस लिया जाता है।