महानगर नगर पालिका ने बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर के घर की बिल्डिंग पर बने अवैध जिम को तोड़ दिया गया है. पिछले हफ्ते ही बीएमसी को ये जानकारी मिली थी कि अर्जुन ने अपनी बिल्डिंग के टेरेस पर अवैध निर्माण कर के एक कमरा बनाया है और उन्होंने इसकी ऑथोरिटी से अनुमति नही ली थी. बीएमसी को जैसे ही इसकी जानकारी मिली, अधिकारियों ने अर्जुन कपूर को नोटिस भेज दिया.
बीएमसी ने तोड़ा जिम :
- अर्जुन कपूर के टेरेस पर बने अवैध निर्माण को बीएमसी वालों ने तोड़ दिया है.
- ढहाने के इस काम में हुए खर्च के लिए अभिनेता अर्जुन को भरपाई करनी पड़ेगी.
- उनके पूरे स्ट्रक्चर को तोड़ने में बीएमसी वालों को तीन दिन लग गये.
- बीएमसी क एक अधिकारी ने कहा कि इसका चार्ज करीब 10 हजार रूपए है, जो उन्हें अर्जुन से वसूलने है.
- बीएमसी वालों का कहना है कि अर्जुन ने छत पर पर्सनल जिम के लिए 30/16 स्क्वायर फिट में बना था.
- अर्जुन ने इसे बनाने की परमिशन नहीं ली थी.
- इसकी शिकायत बिल्डिंग के किसी व्यक्ति ने नही बल्कि एक एक्टिविस्ट ने बीएमसी से की थी.
- वो एक्टिविस्ट इस बिल्डिंग की निवासी नहीं है.
यह भी पढ़े : सुनील ग्रोवर की फिल्म ‘कॉफ़ी विद डी’ को मिली अंडरवर्ल्ड की धमकी!