Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

जनशरणम वार्षिक उत्सव

janshranam

जनशरणम वार्षिक उत्सव

लंबे समय से बच्चों की शिक्षा और महिला सुधारों एवं सशक्तिकरण पर लगातार काम कर रही संस्था जनशरणं अपना चौथा वार्षिकोत्सव ‘जन उत्सव’ महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह के रूप में 20 जुलाई 2019 शनिवार शाम 5:30 बजे दिल्ली के आईटीओ (हिंदी भवन) में मनाने जा रही है।
‘जन उत्सव’ महिला सशक्तिकरण सम्मान समारोह
इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को प्रशिक्षण देकर और बच्चो को शिक्षा की ओर ले जाकर उनको स्वावलंबी बनाने के मार्ग की और प्रेरित करना है जिससे उनको स्वरोजगार के नए नए आयाम प्राप्त हो। साथ ही इस कार्यक्रम की शुरुआत कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों से शुरू होकर, नृत्य, नाटक, गायन भाव विभोर होते हुए महिला सशक्तीकरण को समर्पित “शक्ति इम्पेक्ट अवार्ड” से महिलाओं को अपने-अपने क्षेत्र में उच्च स्तरीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भिन्न-भिन्न ग्रुप और स्कूलों के बच्चो तथा प्रतिभाशाली गायक और नृतक अपनी अपनी प्रस्तुति देंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष और समाजसेवी स्वाति मालीवाल जी को आमंत्रित किया गया है। विशिष्ट अथिति के रूप में बिज़नेस वर्ल्ड पत्रिका के मुख्य संपादक श्री अनुराग बत्रा जी एवं अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बॉलीवुड फैशन डिजाइनर संजना जोन जी एवं आईएएस अधिकारी श्रीमती इरा सिंगल जी एवं बॉलीवुड डिज़ाइनर रोजी आहुवालिया जी को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनशरणम के संस्थापक रमांसु वर्मा जी करेंगे।
इस कार्यक्रम के प्रायोजक है, सत्थवा, फेलिक्स हेल्थकेयर, सेंटर ऑफ़ हीलिंग, कैलराली, द पावोस, एनक्टुस, नवरतन फाउंडेशन, प्रोवेलौस, ग्रीनको, क्रॉसवर्ड, इंट्रोमेडिक्स, एनिमल बूस्टर न्यूट्रिशन। मीडिया प्रयोजक है – द पॉलिसी टाइम्स, अमर उजाला, केवी टाइम्स, आरबीएम न्यूज़ इंडिया, संस्कार न्यूज़, पल पल न्यूज़, आईएनए न्यूज़, क्राइम न्यूज़ 9, जय हिन्द, समाचार 24 प्लस।
जनशरणं के बढ़ते अथक प्रयास को अपना थोड़ा सा आर्थिक योगदान देकर इस सामाजिक आंदोलन के भागीदार बने।

Related posts

रिलीज़ हुआ श्रद्धा की फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ का पोस्टर!

Sudhir Kumar
7 years ago

सनी लियोन के कंडोम एड को बैन करना चाहती है राजनीतिक पार्टी!

Sudhir Kumar
7 years ago

Ayushmann Khurrana’s Timeless Folk Song ‘Chan Kitthan’ Out Today

Sangeeta
6 years ago
Exit mobile version