अभिनेत्री वहीदा रहमान अपने ज़माने की खूबसूरत अदाकारा रह चुकी है. वहीदा रहमान ‘चौदहवीं का चांद’ गाने से मशहूर हुई. उन्होंने अपनी खूबसूरती और फिल्मों में अपनी बेहतरीन एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना दिया था. वहीदा की खूबसूरती के सभी दीवाने है. इन्होने कई भाषाओं जैसे हिंदी. तमिल, इंलिश , तेलुगु ,बंगाली और मलयालम फिल्मों में काम किया है. इनका जन्म 3 फरवरी 1938 में तमिल नाडू में हुआ था.
बेहतरीन एक्टिंग के लिए मिले कई अवार्ड्स :
- वहीदा रहमान की ने अपने करियर की शुरुआत 1954 में किया.
- वहीदा रहमान की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘CID’ थी
- उसके बाद इन्होने फिल्म ‘प्यासा’ ‘कागज़ के फूल’ ‘साहिब बीवी और गुलाम’ ‘चौदहवीं का चांद’ जैसी की.
- फिल्म ‘सोलवा साल’ ‘बात एक रात की’ ‘कोहरा’ ‘बीस साल बाद’ जैसी फिल्मों से इन्हें पहचान मिली.
- फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग के लिए इन्हें कई अवार्ड्स मिले है.
https://www.youtube.com/watch?v=IqhlBKdxWpU
- साल 2011 में इन्हें पद्मा भूषण अवार्ड से सम्मानित किया गया.
- फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस, फिल्मफेयर बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवार्ड मिला.
- साल 1974 में इन्होने शशी रेखी से शादी कर ली.
- आपको बता दे वहीदा रहमान डॉक्टर बनना चाहती थी.
https://www.youtube.com/watch?v=5Ud2rsMT5ng
- फिल्मों में वहीदा रहमान और देव आनंद की जोड़ी को दर्शक बहुत पसंद करते थे.
- जब जब वहीदा रहमान का ज़िक्र होता है तो फिल्म ‘गाइड’ की याद आ जाती है.
- इनका सबसे मशहूर गाना ‘चौदहवीं का चांद’ और ‘पान खाएं सैयां’ है.
https://www.youtube.com/watch?v=mIXh9vxFQ-I