Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

जानिये क्‍यो कानपुर के एक होटल मालिक ने शाहरूख खान को कमरा देने से किया इन्‍कार

शाहरूख खान की गिनती भारतीय सिनेमा के सबसे कामयाब अभिनेताओं में की जाती है। उन्‍होने अपनी मेहनत के दम पर भारतीय सिनेमा में वो मुकाम हासिल कर लिया है जहां तक पहुॅचने का सपना इस क्षेत्र में आने  वाला हर इन्‍सान देखता है। उनकी कई फिल्‍मेंं सुपर डुुपर हिट साबित हुई है।शाहरूख खान की पहचान फिल्‍मों के अलावा आईपीएल टीम के एक मालिक के तौर पर भी  है। वो कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के सह मालिक है। कोलकाता नाइटराइर्डस का एक मैच कानपुर में भी  होना है जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी है। यह मैच 19 मई को होना है। इस शहर में केवल एक फाइव स्‍टार होटल है। कोलकाता की टीम कानपुर में आ चुकी है। इस होटल के सभी कमरे बीसीसीआई ने अपने खिलाडि़यों के लिए बुक करा रखे है। होटल में कोई खाली कमरा ना होने की वजह से शाहरूख खान को होटल के मालिक ने कमरा देने से मना कर दिया है इसलिए अब शायद ही शाहरूख खान अपनी टीम को चेयर करते हुए नजर आये।हालाकि अभी इस बात का सत्‍यापन नही हुआ है कि शाहरूख खान अपनी टीम के मैच के दौरान कानपुर स्‍टेडियम में मौजूद नही होगेे लेकिन अगर वो कानुपर नही आ पाते है तो येे उनके फैन्‍स के लिए बेहद दुखद समाचार होगा। 

Related posts

द कपिल शर्मा शो में नजर आएंगे अन्ना हजारे!

Manisha Verma
9 years ago

Arjun Kapoor will tie knot after his sisters get married;

Neetu Yadav
7 years ago

वीडियो: 90 के दशक में टीवी पर आने वाले ये 10 विज्ञापन देखकर आपकी यादेंं ताज़ा हो जायेंंगी

Ishaat zaidi
9 years ago
Exit mobile version