विद्या बालन के बेगम जान को झारखंड में टैक्स फ्री घोषित कर दिया गया है. इस फिल्म के निदेशक श्रीजीत मुखर्जी ने लिखा है, “घोषणा की सराहनीय माननीय मुख्यमंत्री दशरूघब्बर ने बेगम जान को झारखंड के लिए टैक्स फ्री घोषित किया है और उन्होंने 2 करोड़ रुपये की सब्सिडी भी बढ़ा दी है.
फिल्म की कहानी पर एक झलक :
- फिल्म एक वेश्यालय के महोदया के बारे में है.
- इस फिल्म में विद्या बालन ने बेगम जान की भूमिका निभाई है.
- यह बंगाली फिल्म राजकहिनी का रीमेक है जिसे भी सुजीत मुखर्जी द्वारा निर्देशित किया था.
- इसके मुख्य आधार के रूप में रितुपर्णा सेनगुप्ता थी.
https://twitter.com/srijitspeaketh/status/850974639501135872
- बेगम जान भारत-पाकिस्तान विभाजन की पृष्ठभूमि में स्थापित है.
https://twitter.com/MaheshNBhatt/status/850973756415631360
- विद्या ने कहा मैं सभी की प्रतिक्रिया से बेहद खुश हूं कि उन्हें बेगम जान का किरदार पसंद आ रहा है.
https://twitter.com/dasraghubar/status/850736712519208960
- कहा कि हर बार जब मैं दर्शकों के लिए नए और असामान्य कहानियों को प्रस्तुत करने का प्रयास करती हूं.
https://twitter.com/dasraghubar/status/850737012198047744
- जब यह फिल्म मेरे पास आई, तो मैं इतनी उत्साहित थी कि मैंने उस दिन ही फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी थी.
- बेगम जान के चरित्र और संवाद बहुत मजबूत हैं और इस तरह के रवैये से मैं खुद को इस फिल्म को करने से रोक नहीं सकती थी.
- इस फिल्म में विद्या के अलावा गौहर खान, इला अरुण, नसीरुद्दीन शाह और चंकी पाण्डेय मुख्य भूमिका में है.