संभावना सेठ भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री है. भोजपुरी की दुनिया में बच्चा बच्चा इनका नाम जानता है. अभी कुछ सालों पहले इस अभिनेत्री ने शादी कर ली लेकिन आजकल संभावना सेठ उदास है.
जानिये क्यों है उदास संभावना सेठ :
- संभावना सेठ के पति आजकल अपनी फिल्म ‘चमेली’ की शूटिंग में व्यस्त है.
- इस फिल्म में अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा मुख्य भूमिका में है.
- इस फिल्म में संभावना के पति और शर्लिन के लव सीन्स को लेकर वो उदास है.
- उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ‘हां मैं बिलकुल उदास हूं इन तस्वीरों को देखकर.
- ये भी कहा कि मैं जानती हूं अविनाश एक प्रोफेशनल अभिनेता है और ये सीन भी बस एक फिल्म का हिस्सा है.
- कहा कि मुझे यकीन है कि अविनाश इस किरदार के साथ न्याय करेंगे और निर्देशक ने जो कहा वो करेंगे.
- संभावना ने कहा कि मैं उनकी पत्नी हूं तो ये तस्वीरें सच में मुझे परेशान कर रही है.
- बता दे कि इस फिल्म में ऐसे कई सीन्स है.
- अविनाश ने संभावना को ये बात पहले ही बताई थी लेकिन उन्हें ये नही पता था कि उन्हें ये प्रतिक्रिया मिलेगी.
यह भी पढ़ें : ISRO की कामयाबी पर अमिताभ,धनुष और अभिषेक ने की सराहना!यह भी पढ़ें : फिल्म ‘गुल्ली बॉय’ पर जल्द काम शुरू करेंगे रनवीर सिंह!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें