आज से सौ साल पहले जब इंडस्ट्री इतनी ज्यादा विकसित नहीं थी उस समय भी ऐसी कई फिल्में बनी थी जिसने कई रिकॉर्ड बनाया. आज से ठीक सौ साल पहले एक फिल्म रिलीज़ हुई. इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले अन्ना ने दो रोल निभाएं थे.
उस समय की पहली डबल रोल फिल्म :
- सौ साल पहले जब डबल को दिखाने के लिए इतनी ज्यादा सुविधायें नहीं थी.
- साल 1917 में एक फिल्म ‘लंका दहन’ बनी, यह फिल्म रामायण के सुंदर कांड पर आधारित थी.
- इस फिल्म के निर्देशक दादा साहब फाल्के थे.
- फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले अन्ना ने इस फिल्म में राम और सीता दोनों का ही किरदार निभाया था.
- आपको बता दे कि भारतीय फिल्म में डबल रोल निभाने वाले अन्ना सालुंके पहले व्यक्ति थे.
- इस फिल्म के बाद कई फिल्मों में इस कांसेप्ट को अपनाकर फिल्में बनाई है.
- ऐसी ही कुछ प्रसिद्ध फिल्मों के नाम जैसे कसमे वादे, सच्चा झूठा, छोटे मिया बड़े मियां बनी है.
- कुछ फिल्में की कहानी तो ऐसी रही जिसमे कहानी के अंत में पता चलता है कि दोनों किरदार एक ही है.
- इसके अलावा कई और भी ऐसी फिल्में बनी है.
यह भी पढ़ें : रिलीज़ हुआ ‘बाहुबली-2’ का दूसरा मोशन पोस्टर!यह भी पढ़ें : क्या इस फिल्म के पोस्टर की कॉपी है बाहुबली-2 का मोशन पोस्टर!