अर्जुन कपूर ने टीज़र ने अपनी आगामी फिल्म हॉफ प्रेमफ्रेंड से अपने प्रशंसकों से मिश्रित समीक्षा प्राप्त की. अर्जुन और श्रद्धा अभिनीत हाफ गर्लफ्रेंड पहले से ही प्रमुख किरदार के कारण काफी चर्चा कर रहे है. आज इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हुआ है. फिल्म में अर्जुन और श्रद्धा मुख्य भूमिका में है.
रिलीज़ हुआ फिल्म का ट्रेलर :
- यह पहली बार है जब श्रद्धा और अर्जुन बड़े परदे पर एक साथ आ रहे है.
- अगर इनके पहले पोस्टर को देखा जाए तो वे एक प्रभावशाली जोड़ी दिखते है.
- ट्रेलर हमें अर्जुन और श्रद्धा की पहली ओनस्क्रीन किस की एक झलक देता है.
- इसके साथ ही दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री भी लोगों को देखने को मिली.
- हमने सुना है कि फिल्म में उनकी भूमिका के लिए अर्जुन लगभग 10 दिनों के लिए बिहार में रुके थे, ताकि वह अपने काम को फिल्म में सही तरीके से पेश कर सके.
https://www.youtube.com/watch?time_continue=2&v=KmlBnmyelHI
- अगर हम श्रद्धा की बात करे तो उन्हें गर्ल नेक्स्ट डोर के शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.
- लेकिन इस फिल्म के साथ उन्होंने कुछ नया करने की कोशिश की है.
- अभी तक उन्होंने सभी फिल्मों में बहुत ही सादगी भरे किरदार को निभाया है.
- यह पहली बार है जब श्रद्धा ने कुछ नया करने की कोशिश की है और दर्शक उनके इस रूप को बहुत पसंद कर रहे है.
- फिल्म के पोस्टर को दर्शकों ने बहुत पसंद किया और अब उम्मीद है कि ट्रेलर को भी उतना ही पसंद करेंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें