अभिनेता विनोद खन्ना के निधन पर उनको संवेदनाएं देने के लिए फिल्म बिरादरी के शुरुआती दिनों में ऋषि कपूर ने कई फिल्मों में काम किया था. ऋषि उन कुछ लोगों में थे जो विनोद की अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. वर्तमान पीढ़ी के सितारों पर ऋषि ने एक अभिनेता के अंतिम संस्कार पर उनकी अनुपस्थिति पर सवाल उठाया है जो हिंदी फिल्म उद्योग के प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक थे.

सोशल मीडिया पर जताई नाराज़गी :

  • ऋषि कपूर ने सोशल मीडिया साइट पर कई पोस्ट शेयर किये जिसमे उन्होंने लिखा कि”शर्मिंदा इस पीढ़ी के एक अभिनेता ने विनोद खन्ना की अंतिम संस्कार में भाग नहीं लिया और विनोद खन्ना ने उनके साथ काम किया है.
  • इसके साथ ही उन्होंने ये भी लिखा कि ‘सम्मान करना सीखना चाहिए’.

https://twitter.com/chintskap/status/857661610743263232https://twitter.com/chintskap/status/857663509894762502https://twitter.com/chintskap/status/857676125648035841https://twitter.com/chintskap/status/857678425770778624

  • हालांकि विनोद लंबे समय से लाइमलाइट से सेवानिवृत्त हुए थे.
  • लेकिन उन्होंने कुछ मामलों में सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले और सलमान खान की फिल्म दबंग फ्रेंचाइज और साथ ही वॉन्टेड में भी काम किया था.
  • ऋषि ने इसके बाद ये भी लिखा कि अब वह जानते है कि जिस दिन वह अपनी आखिरी साँस लेंगे तो वहां फिल्म उद्योग से बहुत सारे लोग उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए नहीं होंगे.
  • जब कुछ लोगों ने उन्हें ट्विटर पर पूछा कि विनोद के अंतिम संस्कार में उनकी पत्नी नीतू और अभिनेता रणबीर गायब क्यों थे.
  • तो ऋषि ने जवाब दिया, “हां, यह पहले सोशल मीडिया पर मेरी पत्नी और रणबीर देश से बाहर गए है.
  • जिसके कारण वो विनोद खन्ना के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें