सलमान खान अपनी को-स्टार अनुष्का शर्मा के साथ पिछले कुछ दिनों से अपनी आने वाली सुल्तान की शूटिग में व्यस्त है। इस फिल्म की शूटिंंग के व्यस्त कार्यक्रम के बाद भी सलमान खान मस्ती करने के बहाने तलाश लेते हैंं। सुल्तान की इस जोड़ी का एक वीडियों सामने आया है जिसमें अनुष्का शर्मा गन्ना चूसती हुई नजर आ रहीं है।
Video Player
तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियों में सलमान खान अनुष्का शर्मा के साथ टमाटर के एक खेत में नजर आ रहे है। दोनो खेत में बैठे हुए टमाटर तोड़ते हुए नजर आ रहे है। अनुष्का के हाथ में गन्ना है और वह सलमान की कापी करती हुई नजर आ रही है। सलमान टमाटर को खाने के लिए अपनी शर्ट से उसे साफ करते हुए दिखाई दे रहे है।गौरतलब है कि सलमान और अनुष्का यशराज फिल्म्स की आने वाली फिल्म ‘सुल्तान’ आजकल बेहद चर्चाओं में है। इस फिल्म के टीजर में सलमान का नया अवतार सिनेप्रेमियों को बहुत भा रहा है। सलमान इस फिल्म में हरियाणा के मशहूर पहलवान ‘सुल्तान’ का किरदार निभा रहे हैं जबकि उनकी को-स्टार अनुष्का ‘आरफा’ की भूमिका निभा रही है। सलमान ने इस फिल्म के लिए अपने शरीर को पहलवान जैैसा दिखाने के लिए जमकर पसीना बहाया है।
Media error: Format(s) not supported or source(s) not found
Download File: https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2016/05/Salman-Khan-Anushka-Eating-RAW-Tomatoes-During-SULTAN-Shoot-LEAKED.mp4?_=1
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.