योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश का सीएम बनने के बाद ही सबसे पहला कार्य एंटी रोमियो स्क्वैड का गठन करवाया. उत्तर प्रदेश में चुनावी घोषणा पत्र में भाजपा ने यह घोषित किया था कि अगर हमारी सरकार आती है तो सबसे पहला कार्य हमारा लड़कियों की सुरक्षा होगी. भारी मतों से यह चुनाव जीतने के बाद उन्होंने अपने घोषणा पत्र के अनुसार सबसे पहला कार्य लड़कियों की सुरक्षा करायी. जिसके लिए योगी सरकार ने एंटी रोमियो स्क्वैड का गठन किया. आजकल सीएम योगी पर कई भोजपुरी गाने बने है जो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रहे है.
सीएम योगी पर बने कई भोजपुरी गाने :
- जब से योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के सीएम बने है.
- तब से उन्हें लेकर कई भोजपुरी गाने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है.
- सीएम आदित्यनाथ के गाने आजकल हर कोई बहुत पसंद कर रहा है.
- हाल ही में एंटी रोमियो स्क्वैड पर बना “लागी झटका जोर के” को बहुत पसंद किया जा रहा है.
https://www.youtube.com/watch?v=4D0vmht5XIQ
- इसके अलावा ‘ताहे दिल से वेलकामबा जोगी आदित्यनाथ जी के सीएम बन गईले’
- इस गाने को भोजपुरी सिंगर गोविन्द विद्यार्थी ने गाया है.
- उनकी एल्बम के ऐसे ही कई गाने उन्होंने सीएम योगी को बधाई देते हुए बनाये है.
- जिसे दर्शक बहुत ज्यादा सुनना पसंद कर रहे है.
- आजकल सोशल मीडिया पर सीएम योगी से जुड़े कई गीतों को पसंद किया जा रहा है.