शिव की नगरी काशी की बेटी और मशहूर कथक नृत्यांगना सोनी चौरसिया नया विश्व कीर्तिमान स्थापित करने के बहुत करीब है। कल शाम तक सोनी ने लगातार 87 घण्टे से भी ज्यादा समय तक नृत्य करके अपना 17 नवंबर 2015 को बनाया गया पुराना रिकार्ड तोड़ चुकी हैं। कथक नृत्यांगना सोनी ने लगातार नृत्य करते हुए अब 100 घण्टे से अधिक का समय पूरा कर लिया है। और अब वह केरल की नृत्यांगना हेमलता कमंडल के बनाये गए विश्व कीर्तिमान से मजह चंद कदमों की दूरी पर ही हैं। हेमलता ने इससे पहले लगातार 123 घण्टा 15 मिनट तक नृत्य करके गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया था, यदि सोनी आज रात 9 बजे तक नृत्य करने में कामयाब रहती हैं तो वह एक नया विश्व कीर्तिमान स्थापित कर देंगी।सोनी की सफलता के लिए काशी में कई स्थानो पर हवन-पूजन और प्रार्थनाओं का दौर चल रहा है। जन दायित्व समिति की तरफ से पवन खन्ना ने विशाल यज्ञ का आयोजन कराया। उन्होने कहा- हम सभी की यह कामना है कि ईश्वर सोनी को वह शक्ति और साहस प्रदान करें जिससे वह अपने लक्ष्य में कामयाब हो सकें। इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी विधानपरिषद सदस्य लक्ष्मण आचार्य ने भी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पहुंच कर जिले की बेटी की हौसलाफजायी की। आज सुबह से ही माउंट लिट्रा स्कूल में सोनी के चाहने वाले उसके दोस्तों और परिवार के अलावा बहुत से संगीत प्रेमी, कलाकार और कई राजनेता पहुंच चुके हैं।