सलमान खान ने बताया कि उनकी आने वाली फिल्म में उन्होंने एक 13 साल की लड़की के पिता का किरदार निभाया है. उनकी वह फिल्म डांस पर आधारित होगी. सलमान खान आज कल अपनी फिल्म टूयूबलाइट के पोस्ट प्रोडक्शन का काम खत्म करने में लगे है.
ट्रेंड डांसर का निभाया किरदार :
- सलमान ने बताया कि फिल्म में उन्होंने एक ट्रेंड डांसर का किरदार निभाया है.
- उन्होंने कहा की क्या आप जानते है कितना दर्दनाक होता है ?
- इस फिल्म के लिए मुझे 18 किलो वजन कम करना पड़ रहा है.
- इससे पहले भी सुल्तान के लिए मैंने वजन बढाया था.
- उन्होंने कहा कि ‘मैं डाइट नही करता मुझे घर का खाना पसंद है, मैं स्वाद के लिए नहीं खता हूँ.
- ये भी कहा कि जब मुझे प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट मिल जाता है, मैं टेबल छोड़ देता हूं.’
- इसलिए वजन घटाना मेरे लिए थोड़ा मुश्किल होता है.
- सलमान ने कहा कि लेकिन मैं हमेशा चाहता हूं कि स्क्रीन पर हमारी की गयी कड़ी मेहनत दिखे.
- मैंने फिल्म वांटेड से लेकर सुल्तान तक यही काम किया है.
- इस फिल्म में उनको एक पिता के रोल में देखना काफी रोमांचक होगा.