17 अप्रैल को सोनू निगम द्वारा किये गए ट्वीट पर अब तक कई लोगों की प्रतिक्रिया आ चुकी है. सोनू निगम ने अपने ट्वीट में लिखा था कि भगवान सब पर कृपा करें मैं मुस्लिम नहीं हूं इसके बावजूद मुसलमानों की अज़ान से रोज सुबह उठना पड़ता है, हम लोग कब तक ऐसी धार्मिक रीतियों को जबरदस्ती ढोएंगे. सोनू निगम ने आज एक नए ट्वीट में कहा कि मस्जिदों और मंदिरों पर लगाएं गए लाउडस्पीकर को बैन किया जाए.
कई लोगों ने किया सोनू निगम का समर्थन :
- सोशल मीडिया पर कई लोग सोनू निगम का समर्थन कर रहे है तो कई लोग उनका विरोध कर रहे है
- आज के ट्वीट में उन्होंने सभी की प्रतिक्रिया के बावजूद लिखा कि आपका स्टैंड आपके आईक्यू को उजागर करता है, मैं अपने बयान पर कायम हूं कि मस्जिदों और मंदिरों में लाउडस्पीकरों को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.
https://twitter.com/sonunigam/status/854232105009561600
- उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर कई लोगों ने उनका समर्थन किया तो कई लोगों ने विरोध किया.
- सोनू निगम को ट्रॉलिंग के दौरान फिल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री जैसे कुछ ने सोनू का समर्थन भी किया.
- उन्होंने कहा कि मैं लाउडस्पीकरों पर अज़ान और अन्य प्रार्थनाओं के खिलाफ अवैध अभियान चला रहा हूं.
- इसके अलावा उन्होंने इस मामले पर गौर करने के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, देवेंद्र फडणवीस को सोशल मीडिया पर टैग किया.
- इसी बीच पूजा भट्ट ने सोनू के खिलाफ बात की और ट्विटर पर लिखा, “मैं हर सुबह चर्च की घंटी से उठती हूं और बांद्रा में स्थित मस्जिद की अज़ान से.
- ये भी कहा कि मैं एक अगरबत्ती जलाती हूं और भारत की भावना को सलाम करती हूं.