[nextpage title=”sonu nigam” ]जब से सोनू निगम ने सुबह लाउडस्पीकर के इस्तेमाल से परेशान होने के बारे में ट्वीट किया, तब से सोशल मीडिया पर एक तूफान सा आ गया है. कुछ ने सोशल मीडिया पर उनका समर्थन किया, कुछ लोगों ने उनका मजाक उड़ाया और कुछ पूरी तरह से उनके खिलाफ है. आज उन्होंने सोशल मीडिया साइट पर अज़ान को लेकर एक और वीडियो शेयर किया है.
अगली स्लाइड पर देखें वीडियो :
[nextpage title=”sonu nigam” ]https://twitter.com/sonunigam/status/855938924086218752
- सोनू निगम ने आज सुबह 5 बजे की अज़ान का वीडियो शेयर किया है.
- जिसमे हम स्पष्ट रूप से मस्जिद पर हो रही अज़ान को सुन सकते है.
- यह तब शुरू हुआ जब सोनू ने ट्वीट किया, “भगवान सभी को आशीर्वाद दे मैं मुस्लिम नहीं हूं और मुझे सुबह अज़ान से जागना पड़ता है, भारत में धार्मिकता का अंत कब होगा और जिस तरह से मोहम्मद के पास इस्लाम के निर्माण में बिजली नहीं थी.
- एडीसन के बाद इस कर्कशध्वनि का क्या कारण है? मैं किसी भी मंदिर या गुरुद्वारा में बिजली का उपयोग करने पर विश्वास नहीं करता, जो लोग धर्म का पालन नहीं करते उन्हें जगाने के लिए ये क्यों…ईमानदार? सच?”
- उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर काफी बवाल हुआ.
- एक मौलवी ने ट्विटर पर कहा कि जो भी सोनू निगम के सिर को मुंडवा देगा उसे पुरस्कार के रूप में 10 लाख दिया जायेगा.
- इस पर सोनू निगम ने खुद ही अपना सिर मुंडवा लिया था.