Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

11 सीरीज के साथ एपिक लांच के बाद, बैलून एप्प करेगी 15 सीरीज और रिलीज़

हर जॉनर की अलग अलग सीरीज के साथ बैलून एप्प 18 अक्टूबर को लाइव हुई ,11 सीरीज के पूरे सीजन के साथ अपनी ऑडियंस को एंटरटेन करने के लिए।

एप्प की लांच काफी एपिक रही, जितनी ऑडियंस की उम्मीद थी उस से कही ज्यादा ट्रैफिक इस एप्प को मिला। 11 सीरीज के साथ लाइव जाने के बाद सोशल मीडिया पर हर जगह बैलून एप्प के ही चर्चे हो रहे है । फैंस को इतना कुछ जैसे  की थ्रिलर, रोमांस, एक्शन, ड्रामा, नोयर, क्राइम और बहुत कुछ एक ही जगह जब देखने को मिल रहा है  तो वे जम कर एप्प की तारीफ कर रहे हैं  और ये सब काफी नहीं हैं  की अब एप्प के ओनर्स ने 15 और सीरीज ऑडियंस को प्रॉमिस की है और  वह भी एक हफ्ते के अंदर अंदर। ये सभी सीरीज पूरे सीजन के साथ रिलीज़ की जाएंगी।

अपने ओपनिंग डे पर 11 सीरीज के लांच के बाद, बैलून एप्प के पास ऑडियंस के लिए और भी बहुत कुछ लाइन्ड अप है। ऑडियंस यहाँ पर ओरिजिनल, टीवी शोज, मूवीज, डॉक्यूमेंटरीज और भी बहुत कुछ एक साथ देख सकती हैं।

इंडियन डिजिटल दुनिया में ऐसा पहली बार हो रहा है ,बैलून एप्प पहला ऐसा ott प्लेटफार्म है जहाँ पर हर सीरीज का पूरा सीजन एक साथ बिना किसी रुकावट के आप देख सकते हैं। और अब थोड़े  ही समय में इस एप्प पर 15 और सीरीज रिलीज़ होने वाली हैं।

बैलून  एप्प एक सब्सक्रिप्शन बेस्ड स्ट्रीमिंग सर्विस होगी जिसपर  ऑडियंस इंटरनेट कनेक्टेड डिवाइस के माध्यम से  उनके टीवी शोज और फिल्में देख पाएंगे, वह भी बिना किसी कमर्शियल के।  इस एप्प को आप गूगल  प्ले स्टोर या ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

जितना ज्यादा आप देखेंगे, उतना ही बेहतर बैलून  एप्प बनेगा और आपको नए टीवी शोज़ और मूवीज रेकमेंड करेगा। हमें पूरी आशा है की आप इसे भरपूर एन्जॉय करेंगे।

Related posts

‘Tumbbad’: Aanand L Rai Is All Set To Fill You With Fear and Mystery!

Sangeeta
7 years ago

राष्ट्रीय पुरस्कार जीतने के बावजूद अमिताभ ने क्यों शेयर किया संवेदनशील पोस्ट ?

Sudhir Kumar
7 years ago

आज रिलीज़ होगी निर्माता प्रियंका चोपड़ा की फिल्म ‘सरवन’!

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version