आमिर खान की फिल्म दंगल दिसम्बर में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म के निदेशक नितेश तिवारी है. फिल्म के लीड करैक्टर ‘आमिर खान’ है. फिल्म में आमिर खान एक पिता का किरदार निभा रहे है, जो अपनी बेटियों को कुश्ती सिखा रहा है. इस फिल्म के लिए आमिर खान को फिल्मफेयर फॉर बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाज़ा गया है.
जानिये फिल्म की कुछ ख़ास बातें:
- आमिर की फिल्म दंगल देश के 4300 स्क्रीन्स पर दिखाई गयी थी.
- इसी से इन्हें 2016 की सबसे बड़ी फिल्म कहा गया था.
- सलमान खान की फिल्म सुल्तान को देश के 4350 स्क्रीन्स पर दिखाया गया था.
- इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर शाहरुख़ खान की फैन, सुशांत राजपूत की एम एस धोनी और द अनटोल्ड स्टोरी है.
- इन फिल्मों को 3500 स्क्रीन्स पर दिखाया गया था.
- दंगल में आमिर खान ने एक पहलवान की भूमिका निभाई है.
- यह फिल्म पहलवान महावीर सिंह फोगट पर आधारित है.
- आमिर खान इस फिल्म में अपनी बेटियों को कुश्ती सिखाते नज़र आयेंगे.
- इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस साक्षी तंवर ने आमिर की पत्नी का किरदार निभाया है.
- फिल्म के रिलीज़ से पहले आमिर ने फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी.
- फिल्म की स्क्रीनिंग पर कई बॉलीवुड सितारे संग क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी अपने परिवार के साथ आये थे.
- स्क्रीनिंग पर शिवसेना पार्टी के राज ठाकरे भी आये थे.