स्टार प्लस पर आप ने अब तक कई शो देखा होगा लेकिन स्टार प्लस का यह नया शो बाकी शो से हटकर होगा. बाहुबली और बाहुबली-2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लेखक के.वी. विजयेन्द्र स्टार प्लस पर अपना नया शो लेकर आ रहे है.

एक अनदेखी और अनोखी दुनिया में ले जायेगा ‘आरंभ’ :

  • इस शो की कहानी दो सभ्यताओं के बीच होने वाले टकराव को बयां करती है.
  • जिसकी शुरुआत अस्तित्व से सम्बंधित दो अलग अलग ज़रूरतों के कारण होती है.
  • इसमें से एक सभ्यता उस चीज़ को पाना चाहती है  जो दूसरे के पास है.
  • वही दूसरी सभ्यता अपनी धरोहर को बचाने के लिए युद्ध करती है.
  • वरुणदेव की भूमिका के बारे में रजनीश ने बताया ‘मैं निजी तौर पर मेरे किरदार पर मंत्रमुग्ध हूं.
  • वरुणदेव एक आर्य योद्धा है जिसे अपने प्रयासों से अपना रुतबा कायम करते हुए दिखाया जायेगा.
  • हर वीकेंड प्रसारित होने वाले इस शो में तनुजा मुखर्जी हहुमा के रूप में टीवी की दुनिया में कदम रख रही है.

[ultimate_gallery id=”76891″]

  • हहुमा द्रविड़ों की अध्यात्मिक नेता है जोकि समय से परे है और उन्हें द्रविड़ एवं आर्यों के भविष्य की भविष्यवाणी करते हुए दिखाया गया है.
  • शो में मानवीय भावनाओं के सभी पहलुओं को दिखाया गया है.
  • इसमें प्यार, ईर्ष्या, गर्व, घृणा, लालच आदि जैसे सभी रंग देखने को मिलेंगे.

https://youtu.be/_mljcWvrP_k

  • इसलिए यह शो दर्शकों को उनके टीवी सेट से बांधकर रखने तथा और देखने की चाहत पैदा करने के लिए तैयार है.
  • आरंभ शो में दर्शकों की कल्पनाओं को विभिन्न स्तरों पर ले जाने का सामर्थ्य है.
  • शो में मानवीय भावनाओं एवं नाटकीय विषयवस्तु को देखने का मौका मिलेगा.
  • इस शो के मेकर्स ने बताया कि यह दर्शकों के लिए सिर्फ बेहतरीन एंटरटेन होगा.

यह भी पढ़ें : दंगल और बाहुबली-2 के बीच कोई तुलना नहीं होनी चाहिए: आमिर!

यह भी पढ़ें : स्माल स्क्रीन ने दिलाई हर घर में पहचान :सुनील शेट्टी! 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें