स्टार प्लस पर आप ने अब तक कई शो देखा होगा लेकिन स्टार प्लस का यह नया शो बाकी शो से हटकर होगा. बाहुबली और बाहुबली-2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लेखक के.वी. विजयेन्द्र स्टार प्लस पर अपना नया शो लेकर आ रहे है.
यह भी पढ़ें : 17 साल बाद मोबाइल की दुनिया में लौटा नोकिया 3310 फीचर फ़ोन!
स्टार प्लस पर 24 जून से हर शनिवार और रविवार को प्रसारित होने वाला टीवी सीरियल ‘आरम्भ’ दर्शकों को इतिहास की अनोखी दुनिया में ले जाएगा
यह भी पढ़ें : राहुल खन्ना ने पिता विनोद खन्ना को इमोशनल पोस्ट से दी अंतिम विदाई!
एक अनदेखी और अनोखी दुनिया में ले जायेगा ‘आरंभ’ :
- मशहूर अभिनेता तेज सप्रू ने किया उन्होंने uttarpradesh.org के संवाददाता सादिक़ खान से बात की.
‘आरम्भ’ दर्शकों के लिए एक अनोखी दुनिया की शुरुआत! @StarPlus pic.twitter.com/uFsVq7Dn3A
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 15, 2017
- उन्होंने बात करते हुए कहा कि इस शो की कहानी दो सभ्यताओं के बीच होने वाले टकराव को बयां करती है.
- जिसकी शुरुआत अस्तित्व से सम्बंधित दो अलग अलग ज़रूरतों के कारण होती है.
- इसमें से एक सभ्यता उस चीज़ को पाना चाहती है जो दूसरे के पास है.
- वही दूसरी सभ्यता अपनी धरोहर को बचाने के लिए युद्ध करती है.
यह भी पढ़ें : वीडियो: ‘अंगूरी बदन’ गाने पर लड़की ने किया जबरदस्त डांस!
- वरुणदेव की भूमिका के बारे में रजनीश ने बताया ‘मैं निजी तौर पर मेरे किरदार पर मंत्रमुग्ध हूं.
- वरुणदेव एक आर्य योद्धा है जिसे अपने प्रयासों से अपना रुतबा कायम करते हुए दिखाया जायेगा.
- हर वीकेंड प्रसारित होने वाले इस शो में तनुजा मुखर्जी हहुमा के रूप में टीवी की दुनिया में कदम रख रही है.
- हहुमा द्रविड़ों की अध्यात्मिक नेता है जोकि समय से परे है.
- उन्हें द्रविड़ एवं आर्यों के भविष्य की भविष्यवाणी करते हुए दिखाया गया है.
- शो में मानवीय भावनाओं के सभी पहलुओं को दिखाया गया है.
- इसमें प्यार, ईर्ष्या, गर्व, घृणा, लालच आदि जैसे सभी रंग देखने को मिलेंगे.