बॉलीवुड के एक्टर नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी 1951 में हुआ था. नाना पाटेकर एप्लाइड आर्ट्स के सर जे.जे संसथान, मुंबई के पूर्व छात्र है. ये हमेशा ही अपने प्रतिभा और अभिनय शैली ले लिए बॉलीवुड में ख़बरों में बने रहते है. नाना पाटेकर एक लेखक और फिल्म मेकर भी है.
कई अवार्ड्स ने नवाज़ा गया :
- बॉलीवुड के इस महान अभिनेता को कई अवार्ड्स से नवाज़ा जा चुका है.
- इन्हें 1990 में आई फिल्म परिंदा के लिए नेशनल फिल्मफेयर अवार्ड मिला था.
- उसके बाद 1997 में आई फिल्म अग्नि साक्षी के लिए नेशनल फिल्मफेयर अवार्ड मिला.
- 1995 में आई फिल्म ‘क्रांतिवीर’ के लिए इन्हें फिर से नेशनल अवार्ड फॉर बेस्ट एक्टर का अवार्ड मिला.
- इन्हें अब तक कई फिल्मफेयर अवार्ड्स मिल चुके है.
जानिये कुछ और बातें :
- नाना पाटेकर ने नीलाकंठी पाटेकर से शादी कर ली थी.
- उनसे इनका एक बेटा मल्हार पाटेकर है.
- नाना पाटेकर की शादी ज्यादा समय क एलिए नहीं चल पायी और उनका तालक हो गया.
नाना पाटेकर की फिल्में :
- 1978 में आई फिल्म ‘गमन’ नाना पाटेकर की पहली फिल्म थी यह एक मराठी फिल्म थी.
- इन्होने हिंदी फिल्मों के अलावा कई तमिल, मराठी और कन्नड़ फिल्में भी की है.
- नाना पाटेकर के जन्मदिन पर हम उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं देते है और उनके अच्छे स्वास्थ की कामना करते है.