उरी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव का बॉलीवुड पर काफी असर पड़ रहा है. जिसमें फिल्म निर्माताओं का तो कुछ ज्यादा ही नुकसान हो रहा है. एमएनएस की धमकी के बाद फवाद खान और माहिरा खान वापस पाकिस्तान लौट गयें हैं. जिससे करन जौहर और महेश भट्ट को बहुत नुकसान हुआ है. सलमान खान के बाद बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा भी अब इन कलाकारों के पक्ष में हैं.
कलाकारों पर निशाना क्यूँ साधा जा रहा :
- पाक कलाकारों के बैन पर सलमान खान और अनुराग कश्यप भी बोले थे.
- अब प्रियंका चोपड़ा भी इन पाक कलाकारों के समर्थन में बोल रहीं हैं.
- प्रियंका कहती हैं कि मुझे अपने देश से बहुत प्यार है देशभक्त के रूप में मैं सरकार के इस निर्णय के साथ हूँ.
- लेकिन मेरा एक सवाल यह भी है कि इन सब में सिर्फ कलाकारों को ही क्यूँ घसीटा जा रहा है.
- देश में घटने वाले हर एक राजनीतिक एजेंडे के लिए हमेशा कलाकारों को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है.
- कभी कारोबारी,राजनीतिज्ञ,चिकित्सक या अन्य किसी को जिम्मेदार क्यूँ नहीं ठहराया जाता है.
- प्रियंका ने कहा कि मेरे पिता अशोक चोपड़ा सेना में अधिकारी थें इसलिए मुझे सेना के जवानो से हमदर्दी है.
- फिर भी कलाकारों को ही निशाने पर क्यूँ रखा जाता है.
- फिलहाल प्रियंका चोपड़ा लोकप्रिय अमेरिकी टीवी श्रृंखला ‘क्वांटिको‘ में मुख्य भूमिका निभा रहीं हैं.
- मैं सच्ची देशभक्त हूँ मेरी सरकार जो तय करती है वो देश की सुरक्षा के लिए है जिसमें मैं उसके साथ हूँ.
- प्रियंका ने कहा उरी में जो कुछ हुआ मैं उससे हैरान हूँ.
- हमें देश की सुरक्षा के लिए खड़े रहने की जरूरत है.
- हम कई सदियों से शांतिपूर्ण राष्ट्र रहें हैं हम उनमें से नहीं हैं, जो लड़ते हैं.
- हम महात्मा गांधी की भूमि पर हैं और अंहिसा के पुजारी हैं.
यह भी पढ़े :पीएम मोदी पर फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप ने साधा निशाना !
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें